Breaking

सामुदायिक भवन के पास बेच रहा था शराब.... पुलिस ने दी दबिश...फिर थैले में बड़ी मात्रा में मिली शराब...!

दादु सिन्हा-धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारी में सामुदायिक भवन के पास शराब बिकी करने की सूचना पुलिस मिली और सूचना मिलते ही थाना कुरूद पुलिस और स्पेशल टीम ने पहुँच कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पकडा गया,बताया जा रहा है कि पुलिस ने कब्जे से कुल 210 पौवा देशी मसाला एवं प्लेन शराब 37.800 लीटर शराब कीमती 22,400 एवं बिकी रकम 4900 रूपया जुमला कीमती 27,300 रू मिलने पर मौके पर कार्यवाही कर  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

बताया जा रहा है कि कुरूद के ग्राम नारी का ललित राम साहू अपने पास कपडे के थैला एवं बैंग में शराब रखकर ग्राम नारी के  गोंडवाना सामुदायिक भवन के पास शराब बिक्री कर रहा था, कि थाना कुरूद पुलिस और स्पेशल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति से कुल 210 पौवा जप्त किया। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम ललित राम साहू पिता स्व बिसाहू राम साहू उम्र 44 वर्ष साकिन नारी थाना कुरूद जिला धमतरी बताया जा रहा है। जिसके पास से 01 पीले सफेद रंग का कपडे का बैग जिसमें विमल पान मसाला लिखा के अंदर 105 पौवा देशी मसाला शराब एवं 01 कपडे का काई रंग बैग के अंदर 70 पौवा देशी मसाला शराब कुल 175 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 19250 रु तथा 01 छीटदार बैंग के अंदर 35 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3150 रू। जुमला 210 पौवा देशी मसाला एवं प्लेन शराब 37.800 बल्क लीटर शराब कीमती 22,400 रू एवं बिकी रकम 4900 रू कुल जुमला कीमती 27300 रु. जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना कुरूद एवं स्पेशल टीम से प्रआर हरीश साहू, आरक्षक महेन्द्र सिन्हा, सुजय मंडल, पीताम्बर राजपूत, महिला आरक्षक सुनीता नेताम सराहनीय भूमिका रही।
Show comments
Hide comments
Cancel